Logo
Goa Board HSSC Results: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में कुल पासिंग पर्सेंटेज 85 प्रतिशत है।

Goa Board HSSC 12th Result 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।  इंटरमीडिएट एग्जाम में शामिल छात्र गोवा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट gbshse.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस सत्र में कुल 85 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं। गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 18 मार्च 2024 तक किया गया था।

बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए इतने छात्र

इस बार गोवा बोर्ड HSSC की परीक्षा में कुल 17987 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 8550 लड़के और 9437 लड़कियां थीं। वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्ष में कुल 4309, कॉमर्स स्ट्रीम में 5320, विज्ञान में 5883 और 2475 स्टूडेंस वोकेशन स्ट्रीम की परीक्षा में भाग लिया था।

पिछली बार मई में आया था रिजल्ट

पिछले सत्र में गोवा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 6 मई को जारी किया था। काॅर्मस स्ट्रीम में कुल 96.52 फीसदी, वोकेशनल में 92.75 फीसदी, साइंस में 96.19 और आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 95.16 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 2023 में कुल 9,377 नियमित छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 18,497 छात्र पास हुए थे और रिजल्ट 95.46 फीसदी था। 

ऐसे करें चेक
छात्रों को गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर HSSC Result 2024 के लिंक पर जाकर क्लिक  कर दें।
अब 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करें।
आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

5379487