GSP Placement:  जीएसपी भोपाल के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, 49 छात्रों को मिले नियुक्ति पत्र

GSP Placement: प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और सहपाठियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।;

Update: 2025-03-18 08:19 GMT
GSP Placement
  • whatsapp icon

भोपाल। संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (SSRGSP) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। संस्थान के एडवांस्ड प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव में JBM Group, MSME, Harsha Engineering जैसी नामी कंपनियों ने कुल 49 छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में SSRGSP में एक विशेष नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) गिरीश शर्मा, सीनियर डायरेक्टर शमीम उद्दीन, छात्र, शिक्षक और कई प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,-"सही मार्गदर्शन और परिश्रम से आप हर ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं। आज का युवा केवल नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला भी बने और देश की प्रगति में अपना योगदान दे।"

इसके साथ ही, टेक्निकल एजुकेशन कमिश्नर अवधेश शर्मा और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. कल्पेश वांड्रा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

संस्थान गीत और न्यूज़लेटर 'कौशलम' का शुभारंभ
इस अवसर पर संस्थान का आधिकारिक एंथम (संस्थान गीत) लॉन्च किया गया। इसके अलावा, माननीय मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने संस्थान के आधिकारिक न्यूज़लेटर "कौशलम" का भी शुभारंभ किया। यह न्यूज़लेटर SSRGSP की उपलब्धियों और कौशल विकास की नई कहानियों को उजागर करेगा।

छात्रों ने आभार व्यक्त किया
प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और सहपाठियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में प्राप्त प्रशिक्षण और मार्गदर्शन ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है और अब वे अपने ज्ञान व कौशल का उपयोग कर देश की प्रगति में योगदान देंगे।

Similar News