GSEB HSC Science Answer Key: गुजरात बोर्ड ने 12वीं साइंस पेपर की प्रोविजनल आंसर-शीट जारी कर दी है। इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जा कर चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को आपत्ति है वे 30 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों के निपटारे होने के बाद बोर्ड फाइनल आंसर-शीट जारी करेगा।
छात्र साइंस पेपर के लिए अपनी आपत्ति मेल gsebsciencekey2024@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 500 रुपए शुल्क चालान के तौर पर जमा करना होगा। . गुजरात स्कूल परीक्षा बोर्ड की बता दें, 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई थी, जो 22 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को दो शिफ्ट में रखा गया था। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक और दूसरी पालीदोपहर 3 बजे से शाम 6.15 बजे तक थी। वहीं आर्टस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा 11 मार्च से 26 मार्च तक हुई थी।
कब जारी होगा रिजल्ट
प्रोविजनल आंसर-शीट पर प्राप्त आपत्तियों के समाधान के बाद बोर्ड फाइनल आंसर-शीट जारी करेगा और उसके बाद रिजल्ट घोषित होंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 12वीं बोर्ड के परिणाम 15 अप्रैल के आसपास घोषित हो सकता है। हालांकि अभी गुजरात बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट की डेट जारी नहीं की है। गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हुई जो 26 मार्च तक चली थी।