Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम?

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी हैं। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी।;

Update:2024-11-30 12:16 IST
हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारीHaryana Board 2025 10th-12th datesheet
  • whatsapp icon

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सभी छात्र जो अगले साल (2025) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षा की तारीखें चेक कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक, कक्षा 10 या माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को खत्म होगी, जबकि कक्षा 12 या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को खत्म होगी।

Haryana Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें

  • कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा): परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 मार्च 2025 तक चलेगी।  
  • कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी परीक्षा): परीक्षा 26 फरवरी 2025 से शुरू होकर 28 मार्च 2025 तक चलेगी।
Haryana Board 10th 12th Exam 2025

Haryana Board Exam: कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
इस बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 950 रुपये है, जिसमें से 800 रुपये परीक्षा शुल्क, 50 रुपये माइग्रेशन शुल्क और 100 रुपये व्यावहारिक परीक्षा शुल्क है। जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1150 रुपये है, जिसमें से 950 रुपये परीक्षा शुल्क, 100 रुपये माइग्रेशन शुल्क और 100 रुपये व्यावहारिक परीक्षा शुल्क है।

और भी पढ़ें:- हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

आधिकारिक नोटिस कैसे करें डाउनलोड?

  • हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर “HBSE Board Exam 2025 Date Sheet” लिंक पर क्लिक करें।  
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें परीक्षा की पूरी डिटेल्स होंगी।  
  • इसे डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंटआउट लें।

Similar News