Haryana NEET UG 2024: हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट ने हरियाणा नीट यूजी 2024 के पहले राउंट की सीट अलॉटमेंट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया था, वे, आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर जाकर सीट आवंटन रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। 

 

इन कॉलेजों की जारी हुई अलॉटमेंट सीट 
बता दें, हरियाणा राज्य के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त और Private Medical/Dental Colleges में MBBS/BDS के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सीटों का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कम अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है, जिसमें प्राइवेट यूनिवर्सिटी (SGT Medical/Dental College and Research Institute (Budhera, Gurugram), पीडीएम यूनिवर्सिटी (बहादुरगढ़), महर्षि मार्केंडेश्वर यूनिवर्सिटी साधोपुर (अंबाला), अल फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (फरीदाबाद) शामिल हैं। 

ऐसे करें चेक 

  • ऑफिशियल वेबसाइट uhsrugcounselling.comuhsrugcounselling.com पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर Haryana NEET UG 2024 सीट आवंटन रिजल्ट, मेरिट लिस्ट लिंक पर Click करें। 
  • एक PDF file खुलेगी, जहां उम्मीदवार डिटेल्स देख सकते हैं।
  • अब सबमिट बटन पर जाकर क्लिक करें।  
  • इसके बाद फाइल को डाउनलोड कर लें। 
  • अंत में इसकी एक hard copy अपने पास रख लें।