Haryana NMMSS Admit Card : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा एनएमएमएसएस (राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या scertharyana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि 
हरियाणा एनएमएमएसएस परीक्षा 17 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो भाग में होगी:
भाग 1: मानसिक योग्यता परीक्षण (Reasoning, Analysis, और Synthesis) जिसमें 90 प्रश्न होंगे।
भाग 2: शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (Science, Math, and Social Science) जिसमें भी 90 प्रश्न होंगे।

विकलांग उम्मीदवारों के लिए विशेष व्यवस्था
जो दृष्टिहीन या विकलांग उम्मीदवार स्वयं परीक्षा नहीं लिख सकते, उन्हें चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर लेखन सहायक की सुविधा दी जाएगी, अगर उनकी विकलांगता 40% या उससे अधिक प्रमाणित है। इसके लिए उम्मीदवारों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "Haryana NMMSS Admit Card 2024" लिंक को क्लिक कर दें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड को चेक कर फिर उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक हार्ड कॉपी रख लें।

परीक्षा के लिए तैयारी
हरियाणा एनएमएमएसएस परीक्षा को लेकर छात्रों को मानसिक और शैक्षिक दोनों ही प्रकार की तैयारियों की आवश्यकता होती है। मानसिक योग्यता परीक्षण में तर्क और विश्लेषण से संबंधित प्रश्न होंगे, वहीं शैक्षणिक योग्यता परीक्षण में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को इन दोनों ही क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके अपनी तैयारी पूरी करनी चाहिए।