ICAI Admit Card 2025: सीए इंटर और फाइनल मई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI Admit Card 2025: अगर आप मई 2025 में होने वाली CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! ICAI (The Institute of Chartered Accountants of India) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट- eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान दें, ICAI एडमिट कार्ड को पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजेगा। हर उम्मीदवार को इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंटेड कॉपी और एक वैध फोटो ID के साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है। यदि इनमें से कोई भी दस्तावेज़ आपके पास नहीं होगा, तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का पता और एग्जाम-डे के दिशानिर्देश साफ तौर पर दिए गए होते हैं। इसे ध्यान से जांचना न भूलें। अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती या गड़बड़ी पाई जाती है, तो तुरंत ICAI हेल्पलाइन से संपर्क करें या नजदीकी रीजनल ऑफिस में जाकर सहायता लें।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवार eservices.icai.org पर जाएं
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
- "Admit Card" सेक्शन में जाएं
- परीक्षा के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- एक या दो प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और वैध फोटो ID साथ लेकर आएं, अन्यथा परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS