ICAI CA January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जनवरी 2025 फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।  नोटिस के अनुसार, सीए फाउंडेशन 14 जनवरी की परीक्षा को 16 जनवरी को पुनर्निर्धारित किया गया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि भारत भर में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के मद्देनजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा, जनवरी -2025 दिनांक 14 जनवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को 16 जनवरी, 2025 को पुनर्निर्धारित किया गया है।

और भी पढ़ें:- ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी; यहां देखें क्लास 10 और 12 का शेड्यूल

इन परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
जनवरी 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी तथा ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

कब होगी परीक्षा?
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अब 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे और पेपर 3 और 4 सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरमीडिएट कोर्स में सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

और भी पढ़ें:- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट इस दिन होगी जारी, जानें ताजा अपडेट

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश 

  • परीक्षा केंद्र और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपडेट्स चेक कर सकते हैं।  
  • परीक्षा संबंधी कोई भी अन्य जानकारी के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।