ICAI CA January 2025: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने जनवरी 2025 सत्र की सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीए फाउंडेशन परीक्षा की शुरूआत 12 जनवरी और इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरूआत 11 जनवरी, 2025 से होगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org. पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
संस्थान ने कहा है कि यदि परीक्षा के किसी दिन को केन्द्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय निकाय द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाता है , तो परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
ICAI CA January परीक्षा की तिथियां
अधिसूचना के अनुसार, सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 ग्रुप-1 की परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-2 की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
और भी पढ़ें- CTET December 2024: सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें महत्वपूर्ण तिथियां और लास्ट डेट
ये है पूरा कार्यक्रम
जनवरी सत्र की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 23 नवंबर 2024 तक का समय होगा। लेट फीस (600 रुपये) के साथ उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों के पास 27 से 29 नवंबर तक का समय होगा।
और भी पढ़ें- Rajasthan CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ICAI CA January 2025: परीक्षा शुल्क
- इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम: भारतीय केंद्रों के लिए, एकल समूह / इकाई (यूनिट 2 को छोड़कर सभी) के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है, जबकि दोनों समूहों / यूनिट 2 के लिए यह 2700 रुपये है।
- फाउंडेशन पाठ्यक्रम: भारतीय केंद्रों के लिए, आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
परीक्षा का समय
फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 1 और 2 तीन घंटे की अवधि के लिए होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, पेपर 3 और 4 की अवधि दो घंटे होगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।