ICSI : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) जून परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
आईसीएसआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि, जो अभ्यर्थी किसी कारणवश निर्धारित समय सीमा तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे लेट फीस के साथ 9 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सीएस जून परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। अभ्यर्थी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.icsi.edu) पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर "CS June Exam 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन की पुष्टि के लिए रसीद डाउनलोड करें।
कौन कर सकता है आवेदन?
सीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंड पूरे करने होंगे:
- फाउंडेशन कोर्स के लिए 12वीं पास होना आवश्यक।
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी।
- प्रोफेशनल प्रोग्राम में शामिल होने के लिए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पास होना अनिवार्य।
परीक्षा पैटर्न
आईसीएसआई सीएस परीक्षा में तीन स्तर होते हैं:
- सीएस फाउंडेशन – इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सीएस एग्जीक्यूटिव – दो मॉड्यूल में विभाजित यह परीक्षा थ्योरी बेस्ड होती है।
- सीएस प्रोफेशनल – एडवांस लेवल पर आधारित यह परीक्षा तीन मॉड्यूल में होती है।