Logo

IDBI Bank Recruitment 2025:  1 मार्च, 2025 को IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया। इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कंपनी के अंदर 650 पद भरे जाएंगे। 

IDBI Bank Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन आरंभ तिथि: 1 मार्च, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मार्च, 2025
परीक्षा तिथि: 6 अप्रैल, 2025

IDBI Bank Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स 
कुल पोस्ट: 650

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए निकली भर्ती, लाखों में है सैलरी; जानें प्रक्रिया

IDBI Bank Recruitment 2025: श्रेणीवार विवरण
यूआर (अनारक्षित): 260
एससी (अनुसूचित जाति): 100
एसटी (अनुसूचित जनजाति): 54
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 65
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग): 171

पीडब्ल्यूडी आरक्षण
VI (दृश्य हानि): 6
ओएच (आर्थोपेडिक रूप से विकलांग): 7
एचआई (श्रवण हानि): 7
एमडी/आईडी (एकाधिक विकलांगता/बौद्धिक विकलांगता): 6

IDBI Bank Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
पद के लिए आवेदक होना चाहिए किसी भी क्षेत्र में डिग्री के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी  जन्म 1 मार्च, 2000 और 1 मार्च, 2005 की तिथियों के बीच हुआ हो।

ये भी पढ़ें: गैर-कार्यकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए भी वैकेंसी; ऐसे करें आवेदन

IDBI Bank Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹250 (केवल अधिसूचना शुल्क)
अन्य सभी श्रेणियों के लिए ₹1050

भुगतान मोड
डेबिट कार्ड (रुपे, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो)
क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
आईएमपीएस
कैश कार्ड
मोबाइल वॉलेट

IDBI Bank Recruitment 2025: आवेदन करने का प्रोसेस 
आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
"करियर" और फिर "वर्तमान रिक्तियां" चुनें।
उम्मीदवारों को दिखाई देने वाले नए पेज पर आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
एक खाते के लिए साइन अप करें और लॉग इन करें।
आवेदन पूरा करें और आवश्यक राशि का भुगतान करें।
पुष्टि का पेज को सेव कर लें। इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं। 

IDBI Bank Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न
लॉजिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, और सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/कंप्यूटर/आईटी, ये चार विषय हैं जो सामान्य पद के लिए IDBI JAM 2025 परीक्षा पैटर्न में शामिल हैं। AAO पदों के लिए व्यावसायिक ज्ञान भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप अंकन में 0.25 अंक (1/4) की कटौती होगी।

कुल प्रश्न: 200
कुल अंक: 200
एग्जाम अवधि: 2 घंटे

IDBI Bank Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
आईडीबीआई जूनियर सहायक प्रबंधक पद के लिए चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार दो चरण हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार यदि वस्तुनिष्ठ-आधारित ऑनलाइन परीक्षा पास करते हैं तो साक्षात्कार के लिए आगे बढ़ेंगे।

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in  पर विजिट कर सकते हैं।