Logo
इग्नू जून टीईई 2024 का आयोजन 7 जून में शुरू हुआ जो 15 जुलाई 2014 तक चला था। यह एग्जाम दो पाली में आयोजित की गई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे। अब, विश्वविद्यालय ने टर्म एड एग्जामिनेशन (TEE) जून 2024 के रिजल्ट जारी किया है।

IGNOU June TEE Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जून में हुई थी परीक्षा 
बता दें, इग्नू जून टीईई 2024 का आयोजन 7 जून में शुरू हुआ जो 15 जुलाई 2014 तक चला था। यह एग्जाम दो पाली में आयोजित की गई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे। अब, विश्वविद्यालय ने टर्म एड एग्जामिनेशन (TEE) जून 2024 के रिजल्ट जारी किया है।

पास होने के लिए उत्तीर्ण अंक 
पास होने के लिए सिद्धात पेपर में न्यूनतम 40% अंक लाना आवश्यक हैं। इसके साथ ही प्रत्येक पाठ्यक्रम से संबंधित असाइनमेंट में न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी है। 

उदाहरण के लिए, अगर थ्योरी पेपर 100 अंकों का है, तो पास होने के लिए कम से कम 40 अंक लाना होगा। इसी तरह, अगर असाइनमेंट 100 अंकों का है, तो आापकों पास के लिए कम से कम 410 अंक लाने होंगे। 

रिजल्ट में उल्लिखित जानकारी
रिजल्ट में एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, कार्यक्रम का नाम, पाठ्यक्रम विषय कोड, विषय नांम, क्रेडिट, श्रेणी, रिजल्ट की स्थिति, कुल मार्क अधिकतम अंक परिणाम दिनांक उल्लिखित होंगे।

5379487