IGNOU July Admission 2024: इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें APPLY

IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।;

Update: 2024-05-15 11:01 GMT
UPSC NDA, NA 2 Result Declared
UPSC NDA, NA 2 Result Declared
  • whatsapp icon

IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों में  एडमिशन लेने के लिए  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये है आवेदन की लास्ट डेट 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जुलाई प्रवेश फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 जून, 2024 है। विश्वविद्यालय विभिन्न मास्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है। इग्नू ने एक्स पर कहा, "ओडीएल और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और जागरूकता कार्यक्रम के लिए जुलाई 2024 का नया प्रवेश चक्र कर दिया गया है।"

आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवार को स्कैन की गई तस्वीर (100 KB से कम) की जरूरत होगी। इसके साथ ही स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम) रखना होगा। प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम), अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) (200 केबी से कम) और यदि एससी/एसटी/ओबीसी है तो श्रेणी प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम) की आवश्यकता होगी। 

बता दें, विश्वविद्यालय की रिफंड नीति के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार प्रवेश की पुष्टि से पहले अपना आवेदन पत्र रद्द कर देता है, तो उसकी आवेदन शुल्क की पूरी वापसी होगी। यदि पुष्टि के बाद 15 दिनों के भीतर रद्दीकरण होता है, तो 500 रुपये की कटौती के बाद रिफंड जारी किया जाएगा। 16-90 दिनों के भीतर रद्दीकरण के लिए, रिफंड जारी करने से पहले 1,000 रुपये की कटौती लागू होगी। रद्दीकरण अधिसूचना के 90 दिनों के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Similar News