IGNOU ODL Admission 2024: इग्नू ओडीएल रजिस्ट्रेशन की बढ़ी डेट, जानें लेटेस्ट अपडेट

IGNOU ODL Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रवेश के लिए जिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा।
एक्स पर की घोषणा
इससे पहले इग्नू ओडीएल प्रवेश आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून थी। इग्नू ने समय सीमा बढ़ा दिया, एक्स पर लिखा- "जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश की लास्ट डेट 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है।"
इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
बता दें, IGNOU ODL के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिजिटल मीडिया, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पत्रकारिता एवं जनसंचार (PGJMCOL) का कोर्स कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाना होगा।
- अब मेन पेज पर, "July Entry 2024" लिंक पर जाना होगा।
- एक नया पेज ओपन होगा। जहां उम्मीदवारों को Online and ODL Programs लिंक मिलेंगे।
- अब आवेदन पत्र भर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS