IGNOU TEE परीक्षा के लिए डेटशीट जारी: 2 दिसंबर से शुरू होंगे एग्जाम; यहां देखें डिटेल्स

IGNOU December TEE Exam
X
IGNOU TEE परीक्षा के लिए डेटशीट जारी।
IGNOU ने दिसंबर TEE 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक चलेंगी। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर पूरी जानकारी देखें।

IGNOU December TEE Exam Datesheet: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इस बार की परीक्षाएं 2 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। यह परीक्षाएं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही हैं।

परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा:

  • सुबह की शिफ्ट: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
  • शाम की शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर सभी विषयों की परीक्षा तिथियां और समय देखने की सलाह दी गई है। छात्रों से अनुरोध है कि वे परीक्षा डेटशीट की सावधानीपूर्वक जांच करें ताकि किसी भी समय या तारीख में बदलाव की स्थिति में तैयार रहें।

हॉल टिकट जल्द ही होंगे जारी
IGNOU ने घोषणा की है कि दिसंबर TEE 2024 के लिए हॉल टिकट जल्द ही जारी किए जाएंगे। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए हॉल टिकट अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा।

परीक्षाओं के लिए शर्तें

  • वैध पंजीकरण होना चाहिए और किसी भी पाठ्यक्रम का रजिस्ट्रेशन समाप्त नहीं हुआ होना चाहिए।
  • सभी अनिवार्य असाइनमेंट समय पर जमा किए जाने चाहिए।
  • पाठ्यक्रम पूरा करने की न्यूनतम अवधि समाप्त होनी चाहिए।
  • सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया होना चाहिए।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story