IGNOU TEE June 2025: रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, बिना लेट फीस अब 28 अप्रैल तक करें आवेदन

IGNOU TEE June 2025: इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी! अगर आप अब तक IGNOU जून टर्म-एंड एग्जाम (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।;

Update: 2025-04-18 07:29 GMT
IGNOU TEE June 2025
IGNOU TEE June 2025
  • whatsapp icon

IGNOU TEE June 2025: इग्नू के छात्रों के लिए खुशखबरी! अगर आप अब तक IGNOU जून टर्म-एंड एग्जाम (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है, वो भी बिना किसी लेट फीस के।

एक और मौका
अगर कोई छात्र 28 अप्रैल की डेडलाइन भी मिस कर देता है, तो भी चिंता की बात नहीं है। इग्नू 29 अप्रैल से 4 मई 2025 तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा देगा, लेकिन इस दौरान 1100 की लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा हर कोर्स (थ्योरी और प्रैक्टिकल) के लिए ₹200 प्रति कोर्स का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

परीक्षा शेड्यूल: 
इग्नू की जून TEE 2025 परीक्षा 2 जून से 11 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और
दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले exam.ignou.ac.in पर जाएं
  • “Online submission of examination form” लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी विवरण भरें– जैसे एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड वगैरह
  • परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें
     

Similar News