GATE 2025 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) का एडमिट कार्ड 7 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अब gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, GATE 2025 परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद, 28 मार्च से 31 मई 2025 तक उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
GATE 2025 परीक्षा डेट
IIT रुड़की द्वारा GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर के मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पूर्वाह्न सत्र: सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे (IST)
दोपहर सत्र: दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे (IST)
परीक्षा पैटर्न:
उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर के बारे में बेहतर समझ प्राप्त करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र देखने और उनका अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। इन प्रश्न पत्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।