Jharkhand NEET PG Result: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने झारखंड नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

एडमिशन की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस राउंड में शॉर्टलिस्ट हो गए हैं, उन्हें अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- एचपीसीईटी एग्जाम डेट जारी, मई में होगी बीटेक, एमसीए और एमबीए की परीक्षा

इस काउंसलिंग के माध्यम से 152 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 80 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और 20 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए आवंटन किया जाएगा। झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2024 कुल चार राउंड में आयोजित की जाएगी—राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3, और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। काउंसलिंग के दूसरे राउंड की समाप्ति के तुरंत बाद, राउंड 3 का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'अधिसूचना' टैब खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए 'झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2024 सीट आवंटन परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको चयनित उम्मीदवारों की सूची वाले एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद, Ctrl + F दबाएं और अपना नाम खोजें।
  • अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।