Jamia milia islamia: जेएमआई ने शुरू किए शॉर्ट टर्म कोर्स, इस डेट तक करें आवेदन

Jamia milia islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने short term courses की शुरूआत की। सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के तहत पाठ्यक्रमों की सूची जारी की गई है। इन कोर्स के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 18 तक कर सकेंगे।
Skill पर जोर देना उद्देश्य
बता दें, जामिया मिलिया इस्लामिया ने शॉर्ट टर्म कोर्स को भविष्य और वर्तमान के रोजगार के अवसरों को देखते हुए शुरू किया है। इन कोर्स का उद्देश्य युवाओं में उच्च मांग वाले क्षेत्रों के लिए व्यावहारिक कौशल और समझ तैयार करना है। ताकि उनमें नए Skill के साथ-साथ व्यावसायिक क्षमताएं बढ़ाने और रोजगार क्षमता में सुधार किया जा सके।
शॉर्ट टर्म कोर्स की सूची
- डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें
- प्रदर्शन विपणन
- डाटा नैतिक हैकिंग
- बेकरी प्रशिक्षण की मूल बातें
- उन्नत बेकरी प्रशिक्षण
- यूआई यूएक्स सीखें
- एआई और एमएल
- सिलाई और कढ़ाई की मूल बातें
- उन्नत सिलाई और कढ़ाई
- ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की मूल बातें
- उन्नत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
जानें जामिया मिलिया इस्लामिया के बारे में
बता दें, Jamia milia islamia दिल्ली में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना 1920 में की गई थी। इस विश्वविद्यालय को अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है। वहीं जेएमआई द्वारा प्रस्तुत कुछ कोर्स AICTE और NCTE द्वारा अनुमोदित है और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS