Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन

Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
X
Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया ने UG और PG कोर्सों के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Jamia Millia Islamia Admission 2025: अगर आप जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है! जामिया ने UG और PG कोर्सों के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र 10 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

फॉर्म कैसे भरें? आसान स्टेप्स में जानें प्रोसेस

  • सबसे पहले admission.jmi.ac.in पर जाएं
  • ‘Online Registration’ लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी डिटेल्स भरें और ‘Submit’ करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन कर फॉर्म पूरा भरें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस भरें
  • फाइनल सबमिशन के बाद एक कॉपी सेव कर लें

एलिजिबिलिटी
एप्लाई करने से पहले छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि वे प्रोस्पेक्टस में दी गई योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं। छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से क्वालिफाइंग एग्ज़ाम पास करना चाहिए। जामिया, AIU द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी और राष्ट्रीय संस्थानों की डिग्री को स्वीकार करता है।

अंडरग्रेजुएट कोर्सेस:

  1. B.A. (Hons) English
  2. BFA (Applied Art / Art Education)
  3. BPT
  4. B.A.LLB (Self-Finance)
  5. Bachelor of Tourism & Travel Management
  6. Certificate / Diploma in French & Spanish
  7. Diploma in Engineering (Self-Finance)

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस:

  1. M.A. (Sociology / Applied Psychology / Conflict Analysis)
  2. M.Sc. (Biosciences / Biotechnology / AI & ML / Geography)
  3. M.Tech. (Environmental Science – Part-Time)
  4. MBA (Entrepreneurship, Pharmaceutical Management)
  5. M.Com., MPT (Cardiopulmonary)
  6. M.A. (Politics: International & Area Studies)
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story