Jamia Millia Islamia Admissions 2025-26:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 14 नए कोर्स के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jamia Millia Islamia Admissions 2025-26: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।;

Update: 2025-03-08 07:47 GMT
Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
Gram Panchayat Adhikari Mains admit card
  • whatsapp icon

Jamia Millia Islamia Admissions 2025-26: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इच्छुक छात्र JMI की आधिकारिक वेबसाइट – admission.jmi.ac.in से प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं और पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया और CUET स्कोरइस वर्ष, JMI ने 25 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) मेरिट स्कोर से जोड़ दिया है। इनमें 9 स्नातक (UG), 5 स्नातकोत्तर (PG), 8 डिप्लोमा और 3 एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस वर्ष CUET के माध्यम से प्रवेश कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई गई है।

JMI में नए पाठ्यक्रम 2025-26इस सत्र में JMI द्वारा निम्नलिखित नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं:

  1. बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (BDes) - 4 वर्ष
  2. BSc (Hons) कंप्यूटर साइंस (4 वर्ष)
  3. सर्टिफिकेट (डिज़ाइन और इनोवेशन) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  4. सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिज़ाइन) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  5. PG डिप्लोमा (फायर सेफ्टी, लिफ्ट्स और प्लंबिंग सर्विसेज) - स्वयं वित्त पोषित
  6. सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  7. MFA (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) - स्वयं वित्त पोषित
  8. MFA (आर्ट मैनेजमेंट) - स्वयं वित्त पोषित
  9. MFA (कांसेप्चुअल आर्ट प्रैक्टिस) - स्वयं वित्त पोषित
  10. MFA (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) - स्वयं वित्त पोषित
  11. सर्टिफिकेट (आर्ट और एस्थेटिक्स) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  12. सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फ़ोटोग्राफ़ी) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  13. सर्टिफिकेट (कैलीग्राफ़ी) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन
  14. सर्टिफिकेट (आर्ट अप्रीसिएशन और आर्ट राइटिंग) - स्वयं वित्त पोषित, सायंकालीन

विदेशी छात्रों के लिए विशेष प्रावधानJMI ने अधिक विदेशी छात्रों और NRI अभ्यर्थियों को आकर्षित करने के लिए SAARC देशों के छात्रों की फीस में कटौती की है। इसके अलावा, विदेशी छात्रों/NRI वार्ड के लिए यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की फीस भी घटाई गई है। BDS पाठ्यक्रम में दो सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं।

PhD प्रवेश प्रक्रिया में बदलावविदेशी छात्र अब JMI में PhD प्रवेश के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें वीज़ा और भारत यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रवेश परीक्षा केंद्र और तिथियांJMI विभिन्न कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं देशभर के आठ शहरों में आयोजित करेगा, जिनमें मालेगांव और भोपाल भी शामिल हैं।

Similar News