JKBOSE 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिए है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 07 मार्च से 03 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं।

79.25 प्रतिशत बच्चे हुए पास
इस साल, जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड के लिए 1,46,136 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 1,15,816 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसमें 74,395 छात्राएं और 71,741 छात्र शामिल हैं। इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम 79.25 प्रतिशत रहा है। इसमें 81.10 प्रतिशत छात्राएं और 77.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

33 फीसदी अंक जरूरी
छात्रों को परीक्षा को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो छात्र इसमें विफल रहते हैं उन्हें दोबारा कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

6 अंकों का मिलेगा ग्रेस
10वीं कक्षा में पास होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा जो छात्र किसी विषय में 33 फीसदी अंक नहीं प्राप्त कर पता है तो उसे बोर्ड की ओर से 6 अंक ग्रेस के रूप में दिए जाएंगे। इस प्रकार से 27 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी इस कक्षा में पास हो सकेंगे। ग्रेस से भी पास न हो पाने वाले अभ्यर्थी कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे और इसी साल 10वीं कक्षा में सफलता प्राप्त कर पायेंगे।

लड़कियों ने मारी बाजी
2023 की बोर्ड परीक्षा में जम्मू और कश्मीर बोर्ड की लड़कियों ने 81.68 प्रतिशत अंक हासिल करके लड़कों को पछाड़ दिया था। जबकि लड़कों ने 78.23 का उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया। पिछले साल, 1,48,701 छात्र रेजिस्टर्ड हुए थे। उनमें से कुल 1,18,791 परीक्षा पास की थी।

JKBOSE 10वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • आधिकारिक JKBOSE वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10 परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका JKBOSE 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।