JEE Advanced Registration 2025: जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है! भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने आज से JEE Advanced 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस साल 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए योग्य घोषित हुए हैं। ध्यान दें – पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है और फीस भुगतान की अंतिम तारीख 5 मई 2025।
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)
- उम्मीदवार ने JEE Main 2025 के BE/B.Tech पेपर में रैंक प्राप्त की हो।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद होना चाहिए।
- SC/ST/Divyang के लिए आयु में 5 साल की छूट है – यानी जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद होना चाहिए।
- कक्षा 12वीं PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) के साथ 2024 या 2025 में पास की हो।
- IIT में पहले से एडमिशन नहीं लिया होना चाहिए।
- केवल दो बार प्रयास की अनुमति है, वह भी लगातार दो वर्षों में।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
महिला / SC / ST को 1,600 रुपए, अन्य सभी श्रेणी को 3,200 रुपए फीस जमा करना होगा। फीस का भुगतान 5 मई 2025 तक किया जा सकता है।
परीक्षा का शेड्यूल (Exam Schedule)
JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।