JEE Advanced Admit Card 2024 Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने आज सुबह 17 मई, 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा स्थल का विवरण और समय शामिल होगा। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आवेदक को आईआईटी जेईई एडवांस्ड लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

परीक्षा की डेट और टाइम
परीक्षा 26 मई 2024 को दो पालियों में (पेपर I सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक) आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

1.91 लाख स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन
बता दें कि आईआईटी जेईई परीक्षा में सिर्फ 2,50,284 स्टूडेंट्स ही सफल हो पाएंगे। इसके लिए करीब 1.91 लाख छात्रों ने अप्लाई किया है। 

एक क्लिक में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "JEE Advance 2024 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में लॉगिन के लिए पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके 'लॉगिन' पर क्लिक करें।
  • जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट जरुर ले लें।