JEE Advanced Result 2024 जारी: दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप, इस लिंक से करें चेक

UPSSSC JE Civil Mains 2024
X
UPSSSC JE Civil Mains 2024
JEE Advanced Result 2024: आईआईटी मद्रास ने 9 जून रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में वेद लोहाटी ने ने 360 में से 355 अंक हासिल करके टॉप किया है।

JEE Advanced Result 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट रविवार(9 जून) सुबह जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

वेद लाहोटी ने किया टॉप
पेपर 1 और 2 दोनों में कुल मिलाकर 48, 248 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास किया है जबकि 180,200 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार हैं। उनकी अखिल भारतीय रैंक 7 है।

रैंक नाम मार्क्स जोन
1 वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली
2 आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली
3 भोगलपल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास
4 रिदम केडिया 337 आईआईटी रूड़की
5 पुत्ती कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास
6 राजदीप मिश्रा 333 आईआईटी बॉम्बे
7 द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 आईआईटी बॉम्बे
8 कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास
9 ध्रुविन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे
10 अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिध्विक सुहास 329 आईआईटी मद्रास

कल से शुरू होगा जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे। पंजीकरण कल, 10 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगा।

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • जेईई एडवांस्ड 2024 का स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story