JEE Main Session 2 Answer Key Out: जेईई मेन सेशन-2 आंसर-की जारी, कल घोषित होंगे नतीजे, NTA ने किया कंफर्म

JEE Main Session 2 Answer Key Out
X
JEE Main Session 2 Answer Key Out
JEE Main Session 2 Answer Key Out: जेईई मेन 2025 सेशन 2 की आज, 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे, फाइनल आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

JEE Main Session 2 Answer Key Out: जेईई मेन 2025 सेशन 2 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कल, 19 अप्रैल को jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। आज, 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे, फाइनल आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। NTA ने हाल ही में पेपर 1 की आंसर की को हटाने के बाद आज नई अपडेट की तारीख साझा की है। अब उम्मीदवारों को केवल अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट चेक करना होगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "JEE Main 2025 Result" या "View Scorecard" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, और सिक्योरिटी पिन भरें।
  • जानकारी भरने के बाद, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर लें।

NTA जेईई मेन 2025 सेशन 2 के स्कोर के साथ-साथ रैंक, कट-ऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल्स भी जारी करेगा। रैंक की गणना दोनों सत्रों में से बेहतर NTA स्कोर के आधार पर की जाएगी। जो उम्मीदवार JEE Advanced में बैठना चाहते हैं, उनके लिए यह रिजल्ट बेहद अहम है। इसलिए समय पर अपना स्कोर जरूर चेक करें और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story