JEE Mains Session 2 Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मुख्य सत्र 2 के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन आएगा रिजल्ट

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 9 अप्रैल, तक आयोजित हुई थी। फाइनल आंसर-की 12 अप्रैल को जारी की गई। और 14 अप्रैल तक आपत्ति के लिए बुलाया गया था। वैध आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई है। इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित होंगे। सत्र 2 परीक्षा रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं। 

बता दें कि केवल जेईई मेन के शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास करेगा। इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट आईआईटी में एडमिशन ले सकेंगे। जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू किया जाएगा। और परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को होगा।

NTA जेईई मेन 2024 सेशन 2 रिजल्ट के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। जेईई मेन स्कोर के जरिए कैंडिडेट एनआईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग काॅलेजों में बीटेक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

ऐसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
अब होमपेज पर जेईई मेन 2024 अंसर की लिंक पर क्लिक कर दें।
अब उम्मीदवार को उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
फाइनल आंसर-की जांचें और डाउनलोड करें।