JEE Mains Result: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट जारी; इस आसान तरीके से फटाफट कर लें डाउनलोड

JEE Main Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीआर्क और बीप्लान पेपर में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। जेईई मेन स्कोर कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
55 हजार छात्रों ने दी परीक्षा
जेईई मेन 2024 बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 55,493 ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। एनटीए ने 24 जनवरी को दूसरी पाली में जेईई मेन बीआर्क परीक्षा आयोजित की थी।
90 दिनों तक रहेगा रिकॉर्ड
एनटीए ने बताया है कि जेईई मेन 2024 का रिकॉर्ड रिजल्ट घोषणा की तारीख से केवल 90 दिनों तक संरक्षित रखा जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन पेपर 2 परिणाम 2024 का प्रिंटआउट लें।
ऐसे करने फटाफट डाउनलोड जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट
- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर JEE Mains Session 2 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- जेईई मेन्स स्कोर कार्ड विवरण के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन्स परिणाम डाउनलोड करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS