Logo
JEE Main 2025 Session 2: बड़ी खबर उन छात्रों के लिए जो JEE Main 2025 के सेशन 2 में शामिल हुए थे! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है।

JEE Main 2025 Session 2: बड़ी खबर उन छात्रों के लिए जो JEE Main 2025 के सेशन 2 में शामिल हुए थे! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते है। 

कैसे डाउनलोड करें  रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “JEE Main 2025 Result” या “View Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • डिटेल्स सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

बता दें, जो छात्र BE/BTech पेपर में टॉप 2,50,000 रैंक में आते हैं, वे JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

JEE Main 2025 Session 1 में कौन रहे टॉपर?
सेशन 1 में राजस्थान से 5 स्टूडेंट्स, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से 2-2, जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया था।

CH Govt mp Ad
5379487