JEE Main 2025 Topper: ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी 17 वर्षीय ओम प्रकाश बेहरा ने जेईई मेंस टॉप कर हर किसी को चौंका दिया। JEE Mains 2025 अप्रैल सत्र में उन्हें AIR 1 मिली है। ओम प्रकाश ने ऑल इंडिया स्तर पर हुए इस एक्जाम में 300/300 का स्कोर किया है। जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
ओम प्रकाश का जन्म 12 जनवरी 2008 को ओडिशा के उच्च शिक्षित परिवार में हुआ। पिता कमलाकांत बेहरा राज्य प्रशासनिक सेवा (OPSC) अधिकारी और माँ स्मिता रानी कॉलेज प्राफेसर हैं। ओम प्रकाश की सफलता में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। 3 साल का कॅरियर ब्रेक लेकर वह बेटे के साथ कोटा में रहीं।
10 में उसने 92% अंक
पिता कमलाकांत बेहरा के मुताबिक, ओम प्रकाश शुरूआत से ही पढ़ाई में अव्वल था। 10 में उसने 92% अंक प्राप्त किए। 12वीं में कक्षा में भी बेहतर अंक आने की उम्मीद है। JEE की प्रिपरेशन के लिए कोटा स्थित एलन करियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया। इस दौरान पूरे फोकस के साथ जी-तोड़ मेहनत की।
कोचिंग के साथ 8 से 9 घंटे पढ़ाई
ओम प्रकाश ने बताया कि कोचिंग के अलावा वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे। हर चैप्टर का सावधानीपूर्वक अध्ययन और विश्लेषण कर अपनी खामियों को सुधारा। इस दौरान तमाम चुनौतियां आईं, लेकिन वह अपने लक्ष्य से डिगे नहीं, बल्कि और दृढसंकल्प और फोकस के साथ तैयारी शुरू की।
फोन से दूरी, उपन्यास से नाता
JEE मेंस की प्रिपरेशन के दौरान डिस्ट्रेक्शन न हों, इसके लिए ओम प्रकाश ने अपना मोबाइल फोन पूरी तरह से त्याग दिया। पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकाने वाली अन्य वस्तुओं से भी उन्होंने दूरी बनाए रखी। वह अपने लक्ष्य के प्रति पूरी स्पष्टता के साथ प्रतिबद्ध थे। कभी बोरियत महसूस होती तो उपन्यास पढ़ा करते थे। ताकि, दिमाग रिफ्रेश रहा आए।