JNU Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नेट, (UGC-CSIR), जेआरएफ, गेट के माध्यम से पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट (jnuee.jnu.ac.in) पर अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की लास्ट डेट 2 दिसंबर 2024 है।
ऑनलाइन सुधार भी कर सकेंगे
अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए नेट (यूजीसी-सीएसआईआर), जेआरएफ या गेट (केवल इंजीनियरिंग स्कूल के लिए) के माध्यम से अलग से आवेदन करना होगा। एक बार आवेदन की विंडो बंद हो जाने के बाद अभ्यर्थी 3 से 4 दिसंबर तक विवरण में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
- अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 2 दिसंबर, 2024
- करेक्शन विंडो: 3-4 दिसंबर, 2024
- छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा का इनविटेशन: 12 दिसंबर, 2024 (संभावित)
- मौखिक परीक्षा: 16 से 21 दिसंबर, 2024 (संभावित)
- पहली मेरिट लिस्ट: 30 दिसंबर, 2024
आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि जेएनयू ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पीएचडी कार्यक्रमों के लिए ई-प्रॉस्पेक्टस को देखें और ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले पात्रता मानदंड, सीटों की उपलब्धता और अन्य विवरणों को जरूर चेक कर लें।
और भी पढ़ें:- प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिला; एडमिशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से होगी शुरू, यहां देखें शेड्यूल
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 325 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए आवेदन करने वालों को 20,545 रुपये का भुगतान करना होगा।
मौखिक परीक्षा के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- अभ्यर्थी द्वारा लिए गए विषयों/प्रश्नों की पूरी सूची।
- दो व्यक्तियों के प्रशंसापत्र, जिनमें से एक अभ्यर्थी का पूर्व शिक्षक होना चाहिए।
- मौखिक परीक्षा के समय अभ्यर्थी को एक शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।
- नेट (यूजीसी/सीएसआईआर/गेट) के स्कोर कार्ड का स्व-सत्यापित प्रिंटआउट।
- अभ्यर्थी के कम से कम एक प्रकाशित शोध पत्र की प्रति, यदि कोई हो, जिसे वह अपनी बौद्धिक रुचि और योग्यता का सर्वाधिक प्रतिनिधि मानता हो।
- जेआरएफ श्रेणी के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश के लिए स्व-सत्यापित वैध जेआरएफ प्रमाणपत्र: जेआरएफ प्रमाणपत्र में उल्लिखित फेलोशिप के लिए तिथियों की वैधता के भीतर जेआरएफ प्रमाणपत्र।
- एक संक्षिप्त नोट (एक प्रति) जिसमें अभ्यर्थी की अनुसंधान में विशेष रुचि का क्षेत्र, यदि कोई हो, तथा उसके भावी व्यावसायिक लक्ष्य आदि का उल्लेख हो।
- विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों को पीएचडी कार्यक्रम के लिए उद्देश्य विवरण (SOP) प्रस्तुत करना आवश्यक है।