Logo
JNU PHD सेकंड मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे एडमिशन प्रोसेस के अगले स्टेप में भाग ले सकते हैं।

JNU PhD Admissions 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी की सेकंड मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सहित अन्य जानकारी भरनी होगी। इसके बाद लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। JNU PHD सेकंड मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे एडमिशन प्रोसेस के अगले स्टेप में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सीट ब्लॉक करना होगा। साथ ही फीस का भुगतान कर दें।

फाइनल मेरिट लिस्ट जनवरी के लास्ट में होगी जारी
बता दें, जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2024 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी। 11 जनवरी 2024 को जारी हुई लिस्ट में सफल हुए अभ्यर्थी फीस जमा कर सीट ब्लॉक कर चुके हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, तीसरी और फाइनल मेरिट लिस्ट 29 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी। हालांकि, यह तारीख आगे भी बढ़ सकती है।

सेकंड मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रोसेस
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर PHD के लिए लिस्ट 2 परिणामों पर क्लिक जाएं।
अपना लॉगिन, एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें।
JNU PHD की दूसरी मेरिट लिस्ट 2024 स्क्रीन पर नजर आएगी।
अब इसे डाउनलोड कर रख लें। 

5379487