JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 2025 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 18 जनवरी 2025 को और दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा। दोनों दिन परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी।

परीक्षा की डेट और स्थान 
बता दें, 18 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में होगी। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दिल्ली और पुड्डुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 12 अप्रैल को परीक्षा जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) और लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  AIBE 19 Admit Card: अखिल भारतीय बार परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • सबसे पहले, नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'कक्षा 6 JNVST 2025 (समर बाउंड) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जेएनवीएसटी कक्षा 6 का एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • अंत में डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।