Logo
Karnataka 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEAB) आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 2nd PUC का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Karnataka 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEAB) आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 2nd PUC का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने मार्च 1 से 20 के बीच आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था,  वे आधिकारिक वेबसाइड- karresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड की मदद से लॉग इन कर सकेंगे।

रिजल्ट में छात्र का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक और पास होने की स्थिति जैसी जानकारियाँ शामिल होंगी। यह रिजल्ट केवल अस्थायी (प्रोविजनल) होगा, जिसकी मूल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त करनी होगी।

छात्रों को अपने स्ट्रीम- Science, Commerce या Arts का चयन कर लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद 2025 का पूरा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। बेहतर होगा कि छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइड  karresults.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर "2nd PUC Result 2025" लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे-रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • अपनी स्ट्रीम (Science, Commerce, या Arts) चुनें और Submit पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
5379487