Lucknow University Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने से पहले एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है। 

फॉर्म भरने में आए दिक्कत तो हेल्पलाइन पर करें कॉल
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं हैं। प्रवेश फॉर्म अभ्यर्थी एलयू का ऐप डाउनलोड करके भी भर सकते हैं। एलयू प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 तक कॉल करके मदद ली जा सकती है।

फॉर्म भरते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ख्याल

  • फार्म भरने के पूर्व ब्रोशर में दिए सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें। उसमें लिखे दिशा निर्देशों का पालन करें।
  • अभ्यर्थी के फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 50 केबी में हो।
  • आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो।
  • प्रवेश फॉर्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें।

आवेदन शुल्क 
स्नातक पाठ्यक्रम में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 800 और एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए 400 आवेदन शुल्क तय किया गया है। यूजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम यानी बीबीए और बीसीए के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी, एसटी व दिव्यांगजनों को 500 देना होगा।

सीटों का ब्योरा
पाठ्यक्रम सीटें बीए 1350
बीएससी बायो 280
बीएससी मैथ्स 470 बीकॉम ऑनर्स 180
बीकॉम एनईपी चार वर्षीय 450 बीकॉम सेल्फ फाइनेंस
चार वर्षीय 240
एलएलबी पांच वर्षीय 160
बीसीए 120
बीबीए 300
बीबीए टूरिज्म 60
डीफार्मा 60
बीए/बीएससी योगा 60
बीवॉक रिन्यूवल एनजी 25
शास्त्री 25
(नोट- उक्त दी गई सारणी में ईडब्ल्यूएस सीट का जिक्र नहीं है।)