MAHE MET Admit Card 2025: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2025 के फेज 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट manipal.edu से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि:
MET Phase 1 की परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट – सुबह 9:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट – दोपहर 1:00 बजे से तय की गई है।
ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले manipal.edu वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर "MAHE MET Admit Card 2025" लिंक को ढूंढें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- डिटेल्स सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखें।
- एडमिट कार्ड में दिए गए सभी विवरण (नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र आदि) ध्यान से जांचें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें।
किन कोर्सेस के लिए होती है MET परीक्षा?
MET एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है, जिसके माध्यम से निम्नलिखित संस्थानों में B.Tech और M.Tech कोर्सेस में एडमिशन होता है:
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT Manipal)
- सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SMIT Sikkim)
- मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ)
- MIT बेंगलुरु
इसके अलावा,
MIT Manipal में M.Tech प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। Manipal School of Information Sciences (MSIS) में M.E प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।
काउंसलिंग और आगे की प्रक्रिया:
परीक्षा पास करने के बाद, छात्रों को ऑनलाइन BTech/MTech काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेना होगा। यह प्रक्रिया सिर्फ MET रैंक होल्डर्स के लिए ही उपलब्ध होगी।