MAHE MET 2025 Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA Foundation Admit Card
X
ICAI CA Foundation Admit Card
MAHE MET Admit Card 2025: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2025 के फेज 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

MAHE MET Admit Card 2025: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2025 के फेज 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट manipal.edu से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि:
MET Phase 1 की परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट – सुबह 9:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट – दोपहर 1:00 बजे से तय की गई है।

ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले manipal.edu वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "MAHE MET Admit Card 2025" लिंक को ढूंढें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • डिटेल्स सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देखें।
  • एडमिट कार्ड में दिए गए सभी विवरण (नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र आदि) ध्यान से जांचें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें।

किन कोर्सेस के लिए होती है MET परीक्षा?
MET एक नेशनल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है, जिसके माध्यम से निम्नलिखित संस्थानों में B.Tech और M.Tech कोर्सेस में एडमिशन होता है:

  1. मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT Manipal)
  2. सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SMIT Sikkim)
  3. मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ)
  4. MIT बेंगलुरु

इसके अलावा,
MIT Manipal में M.Tech प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। Manipal School of Information Sciences (MSIS) में M.E प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।

काउंसलिंग और आगे की प्रक्रिया:
परीक्षा पास करने के बाद, छात्रों को ऑनलाइन BTech/MTech काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेना होगा। यह प्रक्रिया सिर्फ MET रैंक होल्डर्स के लिए ही उपलब्ध होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story