Meghalaya Board 12th Result 2024: मेघालय बोर्ड 12वीं एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल बोर्ड ने एमबीओएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी।

जानें इस साल का पास प्रतिशत
इस साल साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 85.24% हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 82.01% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.83% है। वहीं कॉमर्स में 80.26 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 77.89% और लड़कियों का पास प्रतिशत 89.39% है।

सोहन भट्टाचार्जी ने किया टॉप
मेघालय बोर्ड 12वीं परीक्षा में सोहन भट्टाचार्जी ने 483 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है।  वह लाबान बंगाली बॉयज एचआर के छात्र हैं। शिलांग की छात्रा फेरी फिलारिशा वान ने 472 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है।

पिछले साल कितने % पास हुए छात्र?
साल 2023 में मेघालय बोर्ड ने 12वीं एग्जाम साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 9 मई को और आर्ट्स का रिजल्ट 26 मई 2023 को जारी कर दिया था। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 78.84 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 79.31 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 93.75 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे। 

12वीं एग्जाम को पास करने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?
मेघालय बोर्ड 12वीं बोर्ड एग्जाम पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है। उम्मीदवार मार्क्स शीट की हार्ड कॉपी अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

Meghalaya Board 12th Result 2024 ऐसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Meghalaya Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें।
  • आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • रिजल्ट चेक करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।