MBSE 10th 12th Datesheet 2025: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने अपनी 10वीं (एचएसएलसी) और 12वीं (एचएसएसएलसी) की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम 2025 के लिए जारी कर दिया है। छात्रों को अब अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए एक स्पष्ट समय सारणी मिल गई है। यह परीक्षा अगले साल फरवरी 2025 में शुरू होगी।
आधिकारिक डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी। जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
MBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम
मिजोरम बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 19 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि में होगी। कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 12 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट:
तिथि विषय
19 फरवरी, 2025 एमआईएल (मिज़ो/वैकल्पिक अंग्रेजी/हिंदी/नेपाली/बंगाली/मणिपुरी)
24 फरवरी, 2025 अंग्रेजी
28 फरवरी, 2025 विज्ञान (सिद्धांत)
5 मार्च, 2025 सामाजिक विज्ञान
11 मार्च, 2025 अंक शास्त्र
13 मार्च, 2025 गृह विज्ञान (सिद्धांत)/प्रारंभिक सूचना प्रौद्योगिकी (सिद्धांत)/नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र/वाणिज्यिक अध्ययन
MBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम
कक्षा 12वीं की एचएसएसएलसी परीक्षा 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 17 मार्च 2025 तक चलेगी। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा भी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं के छात्रों की व्यावहारिक परीक्षा 3 फरवरी 2025 को होगी।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट:
तिथि विषय
14 फरवरी, 2025 अंग्रेजी
17 फरवरी, 2025 एमआईएल (मिज़ो/हिंदी/नेपाली)
21 फरवरी, 2025 राजनीति विज्ञान/लोक प्रशासन/व्यवसाय अध्ययन/भौतिकी (टी)
25 फरवरी, 2025 इतिहास/रसायन विज्ञान (टी)/लेखाशास्त्र
3 मार्च, 2025 शिक्षा/मनोविज्ञान (टी)/ गणित/व्यावसायिक गणित
6 मार्च, 2025 भूगोल (टी)/भूविज्ञान (टी)
10 मार्च, 2025 अर्थशास्त्र/जीवविज्ञान (टी)
13 मार्च, 2025 समाज शास्त्र
17 मार्च, 2025 कंप्यूटर विज्ञान (टी) गृह विज्ञान (टी)
महत्वपूर्ण टिप्स
समय का प्रबंधन: समय सारणी को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं। सभी विषयों को बराबरी से समय दें, खासकर उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करें, जिनमें आपको कठिनाई हो सकती है।