Logo
NEET-UG Counselling: नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू गए है, जो 20 अगस्त तक चलेंगे। चॉइस फिलिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक किए जाएंगे। वहीं सीट आवंटन 23 अगस्त तक जारी किए जाएंगे।

NEET-UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 14 अगस्त से शुरू हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। इसमें ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है। जो छात्र NEET परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो 29 अगस्त को आवंटित कॉलेजो को रिपोर्ट करने के साथ पूरी होगी। नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में एडमिशन के लिए होता है। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों के देश के 710 मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और डेंटल कॉलेजों की 27,868 बीडीएस सीटों पर दाखिला मिलेगा।

यहां जानें पहले राउंड का शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से 20 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक चलेगी। काउंसलिंग फीस का भुगतान 20 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। वहीं, चॉइस फिलिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 रात 11.55 बजे खत्म होगी। उम्मीदवार चॉइस लॉकिंग 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक कर सकेंगे। 

जबकि, 14 और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके नतीजे 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024: आवश्यक दस्तावेज

  • एनईईटी प्रवेश पत्र, रैंक पत्र, या स्कोरकार्ड।
  • आईडी प्रूफ (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)
  • कक्षा 10 और 12 के प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • आठ पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • अनंतिम आवंटन पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन ऐसे करें 

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज में नीट यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट से लॉगिन करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग के भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 
5379487