रीवा: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) के पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने दो स्टार्टअप्स की शुरुआत की। "भूखा पांडा टिफिन टेस्ट" और "भूखा पांडा मार्ट", जो फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी की होम डिलीवरी सेवाएं देगा। 

इस अवसर पर स्टार्टअप्स के फाउंडर्स, प्रशांत द्विवेदी, वंशिका कुशवाहा, दीपक गुप्ता, शैलजा द्विवेदी और अतुल शुक्ला ने बताया कि "भूखा पांडा टिफिन टेस्ट" के तहत ग्राहकों को स्वादिष्ट और किफायती खाना घर बैठे डिलीवर किया जाएगा। उनका उद्देश्य उन लोगों को ताजे और घर जैसा खाना मुहैया कराना है, जो अपने घर से दूर रहकर काम कर रहे हैं और जिन्हें स्वादिष्ट भोजन की आवश्यकता है। वहीं, "भूखा पांडा मार्ट" के तहत ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरतों के समान और ग्रॉसरी की डिलीवरी भी की जाएगी।

भविष्य की योजनाएं के बारे में दी जानकारी
फाउंडर्स ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे अपने स्टार्टअप्स को और विस्तार देने के लिए निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं। उनका लक्ष्य आने वाले समय में अपने ब्रांड को और भी बड़े स्तर पर लांच करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।

परिसर प्रभारी ने दी शुभकामनाएं 
स्टार्टअप्स की इस लॉन्चिंग के दौरान, एमसीयू के परिसर प्रभारी डॉ. संदीप भट्ट ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि "स्टार्टअप इंडिया" जैसे कार्यक्रमों से प्रेरित होकर छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में कदम बढ़ाना एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के शिक्षकों की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह के नवाचारों के लिए प्रेरित किया।

ये रहे समारोह में उपस्थित
इस समारोह में विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे। डॉ. सूर्य प्रकाश, श्री रवि साहू, डॉ. विनोद दुबे, डॉ. कपिल देव प्रजापति, डॉ. सुनीत तिवारी, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. प्रवेश द्विवेदी, तरूण त्रिपाठी, धीरेन्द्र मिश्रा, शुभांगी द्विवेदी, ज्योति विश्वकर्मा, अंकित कुमार पांडेय, प्रदीप रजक, दयानंद पटेल समेत अन्य लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।