MP Board 12th Exam 2024: मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार को 10वीं क्लास का पहला पेपर हिंदी का हुआ। 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार (06 फरवरी) से शुरू हो रही हैं। क्लास 12वीं का पहला पेपर हिंदी का है। एक्सपर्ट के मानें, तो एग्जाम शुरू होने से पहले या यूं कहें कि एग्जाम की तारीख जैसे-जैसे करीब आती है, छात्रों में तनाव बढ़ने लगता है। यह भी सच है कि एक पेपर होने के बाद अधिकांश स्टूडेंट्स तनावमुक्त हो जाते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि एग्जाम के शुरू में जो टेंशन होता है, उसे कैसे निजात पाएं? इसका समाधान सब्जेक्ट एक्सपर्ट और टीचर से बेहतर कौन दे सकता है। स्टूडेंट्स के इसी तनाव को दूर करने के लिए हरिभूमि ने एक्सपर्ट से बात की और उनसे जाना कि पहले पेपर से एक दिन पहले स्टूडेंट्स को क्या करना चाहिए?
हम आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर बहुत अहम होता है। यकीनन, बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर को लेकर घबराहट होना आम बात है, लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले स्टूडेंट्स ऐसा क्या करें कि पेपर को लेकर कोई घबराहट भी नहीं हो और पेपर भी अच्छा हो। किसी भी एग्जाम में रिवीजन बहुत मायने रखता है। यहां हिंदी के एक्सपर्ट से बात की और उनसे जाना कि एग्जाम से एक दिन स्टूडेंट्स को क्या करना चाहिए? अपने मन को शांत कैसे रखें? ये एक्सपर्ट सलाह आपको टॉपर्स बना सकती है, तो ध्यान से एक्सपर्ट की बातों को समझें और एग्जाम दें।
विषय विशेषज्ञ से समझिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लौरास, सीहोर के हिंदी शिक्षक मांगीलाल चौहान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। ऐसे में उनपर तनाव बढ़ना लाजमी है। पॉइंट में समझिए टिप्स:
- बच्चों ने 7 8 महीने पहले से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है, ऐसे में अब कुछ नया पढ़ना से अच्छा जो पढ़ा है उसी का रिवीजन करें और दो से तीन बार लिखकर देखें।
- एग्जाम से एक दिन पहले का समय रिवीजन का होता है। इसमें उस टॉपिक पर फोकस रखें, जो आपको कठिन लग रहा हो।
यह भी पढ़ें: MP Board Exam: 12वीं के छात्र ऐसे करें रसायन विज्ञान की तैयारी, इन टॉपिकों पर दें ज्यादा ध्यान
- प्रीवियस ईयर के पेपरों को एक बार अच्छें से देख लें।
- लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें। इससे एग्जाम के दिन आपके हाथ थकेंगे नहीं।
- इसके साथ ही माता-पिता को भी घर का माहौल अच्छा बनाए रखना पड़ेगा।
- बच्चों से समय-समय पर बात जरूर करें, उसका मनोबल बढ़ाएं।
- परीक्षा से एक दिन पहले पर्याप्त नींद लें।
- रात में बच्चों को हल्का और सादा भोजन करना चाहिए।
- बच्चों को पढ़ाई के आलवा कुछ समय मनोरंजन और आराम भी करने दें।
इन बातों का रखे विशेष ध्यान
- 12वीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य हैं।
- बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के प्रातः 8:50 बजे से पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के प्रातः 8:55 बजे से पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे।
MP Board Exam 2024, 12th Class- पेपर शेड्यूल और टाइम टेबल ?
- दिन- मंगलवार, तारीख- 6 फरवरी 2024: हिंदी
- दिन- गुरुवार, तारीख- 8 फरवरी 2024: पेपर- अंग्रेजी
- दिन- शनिवार, तारीख- 10 फरवरी 2024: पेपर- ड्राइंग और डिजाइन
- दिन- सोमवार, तारीख- 12 फरवरी 2024: पेपर- फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
- दिन- मंगलवार, तारीख- 13 फरवरी 2024: पेपर- मनौविज्ञान
- दिन- गुरुवार, तारीख- 15 फरवरी 2024: पेपर- बायो-टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
- दिन- शुक्रवार, तारीख- 16 फरवरी 2024: पेपर- बायलॉजी
- दिन- शनिवार, तारीख- 17 फरवरी 2024: पेपर- इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस
- दिन- मंगलवार, तारीख- 20 फरवरी 2024: पेपर- संस्कृत
- दिन- बुधवार, तारीख- 21 फरवरी 2024: पेपर- केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट वत्र विज्ञान
- दिन- शुक्रवार, तारीख- 23 फरवरी 2024: पेपर- समाज शास्त्र
- दिन- मंगलवार, तारीख- 27 फरवरी 2024: पेपर- मेथेमेटिक्स
- दिन- बुधवार, तारीख- 28 फरवरी 2024: पेपर- एनएसक्यूएफ
- दिन- गुरुवार, तारीख- 29 फरवरी 2024: पेपर- राजनीति शास्त्र
- दिन- शनिवार, तारीख- 2 मार्च 2024: पेपर- भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचाना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
- दिन- सोमवार, तारीख- 4 मार्च 2024: पेपर- कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट
- दिन- मंगलवार, तारीख- 5 मार्च 2024: पेपर- उर्दू, मराठी