MP Board 10th-12th exams: 21 मार्च के बाद मूल्यांकन कार्य में आएगी तेजी, एक शिक्षक रोजाना चेक करेंगे 30-45 कॉपी

MP Board 10th-12th exam Result: कक्षा 12वीं का 20 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर होगा। वहीं, दसवीं का अंतिम पेपर 21 मार्च को विज्ञान का होगा। परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है।;

Update:2025-03-19 22:44 IST
MP Board 10th, 12th result 2025MP Board 10th, 12th result 2025
  • whatsapp icon

दीपेश कौरव, भोपाल

MP Board 10th-12th exam Result: माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं जारी हैं। कक्षा बारहवीं का 20 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर होगा। वहीं अब दसवीं का अंतिम पेपर 21 मार्च को विज्ञान का होगा। परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षकों की कमी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा है। हालांकि 21 मार्च के बाद मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी। 10वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही मूल्यांकन केंद्रो पर शिक्षकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

20 मार्च से शुरू होगा पेपरों का मूल्यांकन
विभागीय जानकारों के अनुसार, एक मार्च तक हुए दसवीं-बारहवीं के पेपर की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग अंतिम चरण में हैं। वहीं एक मार्च के बाद होने वाले पेपरों का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरू हो जाएगा। मंडल द्वारा मूल्यांकन जिला मूल्यांकन स्तर पर किया जा रहा है। राजधानी में मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था मॉडल स्कूल टीटी नगर को बनाया गया है। एक शिक्षक को प्रतिदिन न्यूनतम 30 व अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए दी जा रही हैं। इसमें बारहवीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाना है। 

16.60 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं 
उल्लेखनीय है कि, दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में प्रदेश में इस बार करीब 16.60 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस साल हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9 लाख 53 हजार 777 विद्यार्थी और 12वीं में करीब 7 लाख 6 हजार 475 विद्यार्थी शामिल हो रहे।

Similar News