एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट से होगी एग्जाम

MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम 2025 की शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी तारीखें के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू की जाएगी, जो 19 मार्च तक चलेगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू की जाएगी, और 25 मार्च को समाप्त होगी।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी
— School Education Department, MP (@schooledump) August 6, 2024
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। @JansamparkMP @probhopal @udaypratapmp pic.twitter.com/2teFrozAEm
परीक्षा फॉर्म जारी
बता दें, फिलहाल, 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा देने वाले छात्रों की ऑफिशियल नंबर जारी नहीं की है। पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की डेट की घोषणा 2 अगस्त 2023 को की गई थी।
18.22 लाख छात्रों ने दी थी 10वीं और12वीं की एग्जाम
बीते सत्र में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 18.22 लाख छात्रों ने दी थी। जिसमें 10वीं की बोर्ड एग्जाम 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार उम्मीदवार भाग लिए थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS