एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट से होगी एग्जाम

mp board 10th-12th exam time table released
X
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी।
MP Board Time Table: एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम 2025 की शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी डेट के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू की जाएगी।

MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम 2025 की शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी तारीखें के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू की जाएगी, जो 19 मार्च तक चलेगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू की जाएगी, और 25 मार्च को समाप्त होगी।

परीक्षा फॉर्म जारी
बता दें, फिलहाल, 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा देने वाले छात्रों की ऑफिशियल नंबर जारी नहीं की है। पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की डेट की घोषणा 2 अगस्त 2023 को की गई थी।

18.22 लाख छात्रों ने दी थी 10वीं और12वीं की एग्जाम
बीते सत्र में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 18.22 लाख छात्रों ने दी थी। जिसमें 10वीं की बोर्ड एग्जाम 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए ​प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार उम्मीदवार भाग लिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story