MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर! MPBSE द्वारा रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है और संभावना है कि अगले सप्ताह 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस साल कुल 16,60,252 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें 10वीं के 9,53,777 और 12वीं के 7,06,475 छात्र शामिल हैं।
कहां और कैसे चेक करें?
रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, प्लेटफॉर्म पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही MPBSE MOBILE App – गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, "Know Your Result" ऑप्शन में रोल नंबर व आवेदन क्रमांक डालें। इससे आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
पुनर्मूल्यांकन की सुविधा
अगर कोई छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं है, तो रिजल्ट के बाद रिवाल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और एक मामूली शुल्क देना होगा। संशोधित परिणाम जून 2025 में घोषित किए जाएंगे।
पिछला रिजल्ट कैसा था?
MP Board 12वीं 2024 में 64.49% स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुछ टॉपर्स पर नज़र डालें तो:
- आर्ट्स: शाजापुर के जयन्त यादव – 487/500
- साइंस बायो: सना अंजुम खान (सिवनी) – 487/500
- कॉमर्स: मुस्कान दांगी (विदिशा) – 493/500
- मैथ्स ग्रुप: अंशिका मिश्रा (रीवा) – 493/500