Logo
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था, इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है।

MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं और बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार करते हैं। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था, इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है।

फरवरी - मार्च में हुई थी एग्जाम
बता दें, MPBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की थीं।12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलीं। और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक संपन्न हुईं। अब परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और बोर्ड जल्द ही mpbse.nic.in पर परिणाम घोषित करेगा।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025” या “कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
5379487