MP Board Exam 2024 Results: एग्जाम के साथ ही आई एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की रिजल्ट डेट! 22 फरवरी से होगा कॉपियों का मूल्यांकन

MP Board 10th Paper Leak
X
कक्षा 10वीं के हिन्दी का पेपर टेलीग्राम पर वायरल
MP Board Exam 2024 Results: एमपी बोर्ड क्लास 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा की तारीख को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी की है।

MP Board Class 10th- 12th Result 2024: मध्यप्रदेश में इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने से पहले ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट की जानकारी दे दी है।

फरवरी में शुरू होगा मूल्यांकन
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का काम 22 फरवरी से शुरू करेगा। जो शिक्षक अभी परीक्षा कराने में तैनात हैं वह परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य करेंगे। पहले चरण का मूल्यांकन अतिरिक्त शिक्षकों से शुरू कराया जाएगा।

और भी पढ़ें: MP Board Exam, Expert Tips: विज्ञान में 100% अंक लाने का क्या है फॉर्मूला; स्टूडेंट्स कैसे करें तैयारी, एग्जाम में किन बातों का रखें ध्यान?

15 अप्रैल के आसपास जारी होगा रिजल्ट
लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास घोषित करने की तैयारी की जा रही है। एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को खत्म होगी। वहीं एमपी 12वीं की परीक्षा 5 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है।

10वीं की 28 और 12वीं की 5 मार्च को खत्म होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से 10 वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुईं। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर के 9.92 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7.48 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च तक जारी रहेंगी।

17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 7,501 केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story