Ruk Jana Nahi Yojana: रुक जाना योजना के लिए तुरंत करें रजिस्ट्रेशन; कल आखिरी दिन, जानें कैसे करें APPLY

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana: अगर आप रुक जाना नहीं योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस लेख के माध्यम से रुक जाना नहीं योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी बताई गई है।;

Update:2024-05-04 17:14 IST
mp board examsmp board exams
  • whatsapp icon

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं। ऐसी विद्यार्थी जो किसी कारणवश पेपर नहीं दे पाए थे या अनुत्तीर्ण हो गए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा "रुक जाना नहीं योजना" चलाई गई है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों की एक साल खराब होने से बच जाता है। 

दो बार होती है "रुक जाना नहीं" परीक्षा
एमपी बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाते है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। इस योजना का आरंभ 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। पहली बार रिजल्ट जारी होते ही में से मई-जून परीक्षा आयोजित होती है। दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

5 मई लास्ट डेट
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। उसके बाद मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए प्रक्रिया की प्रारंभ तिथि 25 अप्रैल 2024 से लेकर 5 मई 2024 तक चलने वाली है।

रुक जाना नहीं योजना की आवेदन फीस

कक्षा 10वी के लिए फॉर्म फीस

विषय फीस बीपीएल/पीडब्ल्यूडी वालों के लिए 
एक विषय के लिए 605 रूपए 415 रूपए
दो विषयों के लिए 1210 रूपए 835 रूपए
तीन विषयों के लिए 1500 रूपए 1010 रूपए
चार विषयों के लिए 1760 रूपए 1160 रूपए
पांच विषयों के लिए 2010 रूपए 1310 रूपए
छः विषयों के लिए 2060 रूपए 1360 रूपए

कक्षा 12वीं के लिए फॉर्म फीस

विषय फीस बीपीएल/पीडब्ल्यूडी वालों के लिए 
एक विषय के लिए 730 रूपए 500 रूपए
दो विषयों के लिए 1460 रूपए 960 रूपए
तीन विषयों के लिए 1710 रूपए 1110 रूपए
चार विषयों के लिए 1960 रूपए 1260 रूपए
पांच विषयों के लिए 2010 रूपए 1410 रूपए
छः विषयों के लिए 2060 रूपए

1460 रूपए

ऐसे करें रुक जाना नहीं के लिए अप्लाई( Ruk Jana Nahi Apply)

  • सबसे पहले रुक जाना नहीं योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको अपनी कक्षा और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर आपके सारे सब्जेक्ट आ जाएंगे जिन विषय में आप फेल हो गए हैं उनके अनुसार आप भुगतान करें।
  • अब आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म अप्लाई कर दे। 

Similar News