MP Board 5th 8th Class Result out: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) आज यानी 23 अप्रैल 2024 को 5वीं और 8वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुबह 11:30 बजे जारी कर दिए हैं। छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर 12.30 बजे से रिजल्ट उपलब्ध हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: टॉपरों ने खोला अव्वल आने का राज; जानें क्या है उनके ड्रीम्स
कक्षा 5वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस जिले
- नरसिंहपुर- 98.72%
- डिंडोरी- 98.58%
- मंडला- 98.31%
- अनुपपुर- 97.97%
- अलीराजपुर- 97.72%
- छिंदवाड़ा- 97.71%
- सीहोर- 97.56%
- झाबुआ- 97.45%
- शहडोल- 96.35%
- बुरहानपुर- 95.67%
एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा के नतीजे
मध्य प्रदेश बोर्ड 8वीं की परीक्षा में कुल पासिंग परसेंट 87.71 रहा है। शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों में 90.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। मदरसा के 67.40 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है।
एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास में कुल पास प्रतिशत 90.97% दर्ज किया गया है। सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों के 90.18 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कोई भी छात्र नहीं होगा फेल
राइट टू एजुकेशन की गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 1 से 8 के बीच किसी भी छात्र को परीक्षाओं में फेल नहीं किया जा सकता। कम नंबर वाले छात्र को नंबरों में सुधार करने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम बैठाने की व्यवस्था की गई है।
क्यूआर कोड से भी देखें एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट
छात्रों के पास आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट देखने का एक और विकल्प भी बोर्ड ने दिया है। छात्र एक आधिकारिक मोबाइल ऐप का उपयोग करके एमपी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजों को चेक कर सकते हैं।
मार्च में हुई थी 5वीं-8वीं की परीक्षाएं
इस साल कक्षा 5 की परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 13 मार्च और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी। इन दोनों परीक्षाओं में 1,14,956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
पिछले साल 15 मई को जारी हुए थे नतीजे
बता दें कि पिछले साल 2023 में 15 मई को 5वीं और 8वीं के नतीजे एक साथ जारी किए गए थे। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव के वजह से परीक्षा पहले हो गई थी। इसलिए इस बार रिजल्ट जल्दी जारी हो गया। पिछले साल कक्षा 5वीं के 11,79,883 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, उसमें से 82.27% छात्र पास हुए थे। वहीं कक्षा 8वीं के 10,66,405 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 76.09% छात्र ही परीक्षा पास कर पाए थे।
फेल होने वालों के लिए मिलेगा एक और मौका
बोर्ड परीक्षा में अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है, तो वह दोबारा से संबंधित विषय की परीक्षा दे सकेगा। इसके लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। जिसके कारण फेल होने वाले बच्चों को एक साल के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम आमतौर पर नियमित परीक्षा के कुछ महीने बाद आयोजित की जाती है।
ऐसे कर एक क्लिक में चेक
- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- 'एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन का ऑप्शन आने पर उसमें क्लिक कर अपनी आवश्यक जानकारी भरें।
- एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 दिखाई देगा।
- आप इसे आसानी से डाउनलोड कर रख सकेंगे।