Logo
MP Board Exam 2024: ज्यादातर बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षाओं की मुख्य परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी। मध्य प्रदेश बोर्ड भी उनमें से एक है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड परीक्षा 05 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस साल 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम सेंटर जाने से पहले सभी को इन नियमों की जानकारी होनी चाहिए। 

इन नियमों का करना होगा पालन
एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर के लिए बनाए गए सभी एंट्री और एग्जिट नियमों का पालन करना होगा।

जानिए MP Board Exam सेंटर के लिए बनाए गए कुछ नियम...

  • सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ही अपने आधार कार्ड भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाने होंगे। 
  • MP Board कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक पाली में होंगी। 
  • एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 3 घंटों में होगी। 
  • परीक्षा में शामिल छात्र को एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी (MP Board Admit Card)। 
  • एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों को शिफ्ट के निर्धारित समय से करीब 30 मिनट (MP Board Exam Timings) पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। 
  • एमपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। 
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, टैब, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।
5379487