MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा आंसर-शीट, एडमिट कार्ड जारी

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 2024 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसी के साथ कुछ गाइडलाइन भी दिया है।
पेपर में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
बोर्ड की सूचना के अनुसार अब छात्रों को एग्जाम में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। इसके बजाए सिर्फ अब 32 पेज की एक ही आंसर-शीट दी जाएगी। स्टूडेंट्स को एक ही कॉपी में अपना पूरा पेपर सॉल्व करना होगा। इस बार के परीक्षा सत्र में सप्लीमेंट्री कॉपी देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है।
कब होगी बोर्ड परीक्षा
कक्षा 10 और 12 के लिए एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) फरवरी और मार्च 2024 में आयोजित की जानी है। कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच होनी है, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 के बीच होंगी।
काले या नीले रंग के पेन का इस्तेमाल
बता दें कि आंसर शीट में ओएमआर शीट(Board OMR Sheet) को काले या नीले रंग के बॉल पेन से रोल नंबर और अन्य जानकारियों पर गोला लगाकर भरना होगा। इसके साथ ही कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
ऐसें करें एडमिट कार्ड डाउनलोड(MP Board Admit Card 2024)
- MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- होम पेज में 'प्रवेश पत्र' या 'हॉल टिकट' लिंक देखें।
- कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें और परीक्षा वर्ष 2024 चुनें।
- लॉग इन होने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड पर क्लिक करें।
- डाउनलोड करने के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी ले लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS